शामली, जुलाई 21 -- उदपुर में रविवार दोपहर को पंचायत द्वारा निर्मित नाली में पानी निकासी को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गयें। ओमवीर सिंह पक्ष का आरोप हैं कि हमारे पानी को रोका गया। जिसके विरोध पर दूसरे पक्ष के लोगो ने मिलकर जानलेवा हमला किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षांे के दो लोगों को हिरासत मे लिया और एक घायल को मेडिकल के लिये भेजा है। दोनांे पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है। उदपुर निवासी ओमवीर सिंह ने पुलिस को शिकायत करते हुये बताया है कि रविवार दोपहर साढे बारह बजे नाली को लेकर विवाद हो गया। दूसरे पक्ष के आधा दर्ज लोग लाठीडंडांे के संग घर मे घूसे और जानलेवा हमला करते हुये घायल कर दिया। चीख पुकार होने पर माैंहल्ले के लोग एकत्र हो गये। जिस पर आरोपी मौके से भाग गये। झगड़े सूचना पर पुलिस मौके पर पहुॅची और घायल ओमवीर सिंह को गम्भीर हाला...