अमरोहा, दिसम्बर 27 -- गजरौला, संवाददाता। नाली में पानी निकासी को लेकर हुए विवाद में शिक्षामित्र व उसकी पत्नी एवं बेटी को मारपीट कर घायल कर दिया गया। भीड़ में शामिल किसी शख्स ने घटना का वीडियो बनाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराते हुए तहरीर पुलिस को दी गई है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव दरियापुर बुजुर्ग निवासी शिक्षामित्र तेजपाल का अपने भाई नेमपाल से घर के सामने नाली में पानी की निकासी को लेकर विवाद चल रहा है। शुक्रवार देर शाम विवाद बढ़ने पर दोनों के बीच गाली-गलौज हो गई। आरोप है कि नेमपाल ने अपने बेटे व अन्य साथियों के साथ मिलकर तेजपाल के घर में घुसकर उसे व उसकी पत्नी सुधा एवं बेटी सृष्टि को मारपीट कर घायल कर दिया। डंडों से की गई मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया। प्रभ...