हाथरस, दिसम्बर 20 -- नाली में पानी छोड़ने पर दंपति को पीट-पीट कर किया लहूलुहान, हालत गंभीर हाथरस। नाली में पानी छोड़ने को लेकर जंक्शन क्षेत्र के गांव मान महो में दम्पति को पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया। कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव मान महौ में हाल की में नालियों का निर्माण कराया गया है। बताया जा रहा है कि इस नाली में पवन कुमार ने अपने घर का पानी खोल दिया। आरोप है कि इसी बात से गुस्साए पड़ौस के लोगों ने पवन कुमार पुत्र ओमप्रकाश के साथ मारपीट शुरू कर दी। अपने पति को बचाने आई हेमा के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...