अमरोहा, सितम्बर 15 -- अमरोहा, संवाददाता। मोहल्ला काजीजादा में इमामबाड़े के पास सड़क से गुजरते समय नाली में थूकने को लेकर हुए विवाद में बावर्ची फहीम की हत्या की गई थी। पुलिस ने रविवार सुबह मुख्य आरोपी जाकिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में उसने पुलिस को अपनी 25 साल की रंजिश के बीच हत्या वाली रात की ये कहानी बताई है। जाकिर ने जिस समय थूका तो उस समय फहीम भी वहां से गुजर रहा था। फहीम को ऐसा लगा कि जाकिर ने उसे देख कर थूका है। दोनों में शुरू हुई कहासुनी के बीच नौबत मारपीट तक जा पहुंची। इसके बाद जाकिर ने शिकंजी के ठेले से सूजा उठा सीने में घोंप कर फहीम की हत्या कर दी। अन्य तीन हत्यारोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी को पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात शहर के मोहल्ला चकली निवासी बावर्ची फहीम अंसारी क...