गिरडीह, जून 19 -- बगोदर, प्रतिनिधि। लोकप्रिय अखबार दैनिक हिन्दुस्तान में छपी खबर का एक बार फिर असर देखने को मिला है। खबर प्रकाशित होने के दूसरे दिन जर्जर सड़क की मरम्मत करा दी गई। दरअसल, बगोदर प्रखंड के अटका अंतर्गत अटका चौक पर नेशनल हाईवे की स्थिति जर्जर हो गई थी। लगभग एक सौ मीटर की दूरी तक सड़क जर्जर हो चुकी थी। इस तरह से सड़क की स्थिति हो गई थी कि लगता था कि नेशनल हाईवे की सड़क नहीं बल्कि नाली है। यानी सड़क ऊंची - नीची हो गई थी। इससे लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही थी। रविवार को दो सड़क दुघर्टना जबकि मंगलवार को एक सड़क दुघर्टना हुई थी। इसके पूर्व भी छोटी-छोटी कई सड़क दुघर्टनाएं हुई थी। दैनिक हिन्दुस्तान ने 17 जून के संस्करण में इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के दूसरे दिन यानी 18 जून को विभाग के द्वारा जर्जर स...