मुजफ्फर नगर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरनगर। नालियों में गोबर बहाने पर नगर पालिका ने करीब 105 दूध डेयरियों को नोटिस जारी किया है। वहीं करीब 35 से अधिक दूध डेयरियों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी लगाया है। इनमें से कुछ दूध डेयरियों के द्वारा नगर पालिका में जुर्माना भी जमा कराया गया है। उधर शहरी क्षेत्र में संचालित करीब 1240 दूध डेयरियों का भौतिक सत्यापन भी कराया जा रहा है। संबंधित सफाई नायकों को सत्यापन करते हुए रिपोर्ट सौपने के आदेश दिए गए है। नगर पालिका के रिकार्ड के अनुसार शहरी क्षेत्र के 55 वार्डों में करीब 1240 दूध डेयरियां संचालित है। इन डेयरियों से गोबर नालियों में बहाया जा रहा है। जिस कारण नाली और नाले चॉक हो रहे है। इस वजह से पानी की निकासी लगातार प्रभावित बनी हुई है। पानी की निकासी न होने पर जलभराव का लोगों को सामना करना पड रहा है। नगर ...