देहरादून, फरवरी 25 -- नगर निगम के पशु चिकित्सा अनुभाग ने गुरु रोड पटेलनगर पश्चिम में स्थित दो डेयरियों का चालान किया है। कनिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी रविंद्र कुमार बडोनी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने शिकायत दर्ज की थी कि विनोद डेयरी और विजय डेयरी का गोबर नालियों में बहाया जा रहा है। इससे आसपास रहने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक डेयरी का साढ़े सत्रह हजार का चालान किया है। दोनों का कुल 35 हजार का चालान किया गया है। वहीं पार्षद डोली रानी मोहन ने नगर निगम से मांग की है कि निगम क्षेत्र में नालियों की सफाई का कार्य जल्द करवाए। साथ ही गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...