मेरठ, नवम्बर 13 -- सरधना। नाली में कूड़ा डालने का विरोध करने पर दबंग लोगों ने एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही शिकायत करने पर हत्या की धमकी दी। महिला के पुत्र ने थाने में घटना की तहरीर दी है। नई बस्ती निवासी मोनू ने तहरीर देते हुए बताया कि पड़ोसी दबंग उनके घर के बाहर से जा रही नाली में कूड़ा भर देते हैं। इसके चलते पानी निकासी प्रभावित हो जाती है। मंगलवार शाम उसकी मां मीना ने नाली साफ कर दी। आरोप है कि इसी बीच दबंग लोग वहां पहुंच गए। उन्होंने उसकी मां को गालियां देनी शुरू कर दी। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की और किसी से शिकायत करने पर हत्या की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...