भभुआ, फरवरी 21 -- (पैनल) भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय भगवानपुर के गांवों में बनी नालियों की सफाई नहीं किए जाने से उसमें कचरा भर गया है, जिससे नाली का गंदा पानी ओवरफ्लो कर गलियों में पसर रहा है। इससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कूड़ा उठाव और नियमित सफाई की सरकार ने व्यवस्था की है। लेकिन, यहां इस मिशन से काम अच्छा नहीं हो रहा है। नहर के तटबंधों पर किया गया अतिक्रमण रामपुर। प्रखंड की सोन उच्च स्तरीय मुख्य नहर के तटबंधों पर झोपड़ी व गुमटी लगाकर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण लोग अपनी सुविधा के अनुसार सरकारी जमीन का इस्तेमाल कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि इससे सिंचाई की समस्या उत्पन्न हो सकती है। ऐसी समस्या बेलांव, अकोढ़ी, गंगापुर, आरडी 184 आदि गां...