गढ़वा, अगस्त 2 -- रंका, प्रतिनिधि। एनएच 343 गढ़वा-अंबिकापुर सड़क पर स्थित रंका अनुमंडल मुख्यालय में पानी निकासी की समुचित सुविधा नहीं है। स्थानीय लोग बताते हैं कि अनुमंडल मुख्यालय में पानी निकासी के लिए सड़क के दोनों ओर पक्की नाली का निर्माण किया गया है ताकि लोगों को असुविधा न हो। इधर काफी वर्षों से मेन बाजार की नालियों की सफाई नहीं होने से नालियों का अस्तित्व ही समाप्त हो गया है। स्थानीय दुकानदार पक्की नाली को भरकर अपने दुकान का सामान और काउंटर लगाते हैं। उक्त कारण नाली से पानी निकासी की व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। पानी रोड पर बहते रहने से सडक भी खराब हो रही है। बारिश अधिक होने से बाजार के निचले भाग के दुकानों में पानी घुस रहा है। स्थानीय स्तर पर किसी की जवाबदेही तय नहीं होने के कारण इन नालियों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। नाली का पानी सड़...