रांची, अगस्त 7 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली बाजार रांची पुरुलिया मुख्य पथ के बुंडू मोड़ पर नाली अवरुद्ध होने के कारण नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले एक साल से नाली बंद है, जिससे नाली पर गंदे पानी की जमाव की स्थिति बनी हुई है,जिससे संक्रमण और बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है। ज्ञात हो सिल्ली रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान लाखों रुपए खर्च कर बुंडू मोड़ से जल निकासी के लिए नाली का निर्माण कराया गया है। लेकिन नाली को स्थानीय कई लोगों द्वारा उसे बंद कर दिया गया, जिससे पानी की निकासी की नहीं होने से नाले का पानी बाहर आकर सड़क पर बह कर आबादी के बीच में पहुंच रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की ह...