गढ़वा, जुलाई 17 -- कांडी, प्रतिनिधि। पानी निकास नाली बंद कर देने से दो घरों में पानी घुस गया। मामला है थानांतर्गत सननी गांव का है। गुरुवार की सुबह सूचना पाकर पहुंचे पंचायत मुखिया शशि कुमारी के प्रतिनिधि रिंकु सिंह ने बंद की गई नाली को खुलवाया। उक्त संबंध में सननी गांव निवासी कर्मदेव प्रजापति ने बताया कि उनके मिट्टी के घर में घुटने भर पानी जमा हो गया है। उक्त कारण घर में रखे अनाज का नुकसान हुआ। उसने बताया कि यह हाल रहा तो घर भी ध्वस्त हो सकता है। इधर रघुनाथ प्रजापति के परिजनों ने बताया कि नाली बंद होने से उनके पक्का घर में भी घुटने भर पानी जमा हो गया है। उक्त दोनों पीड़ितों ने अपने पड़ोसी लखन प्रजापति पर आरोप लगाया कि सड़क किनारे पानी निकास के लिए बनी नाली को बंद कर देने से यह स्थिति हुई है। घर में पानी घुसने से खाने-पीने का सामान भींग गया। गे...