गोरखपुर, अप्रैल 29 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट क्षेत्र के परमेश्वरपुर में नाली पाटने से रोकने पर एक गर्भवती महिला की पिटाई का मामला सामने आया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के परमेश्वरपुर गांव की एक महिला विद्यावती पत्नी शिवशंकर शुक्ला ने हरपुर बुदहट पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि रविवार को मेरे घर के सामने बह रहे नाली के पानी को गांव के दीनानाथ यादव जबरजस्ती पाट रहे थे, जब उसने मना किया तो दीनानाथ ने महिला को उठाकर पटक दिया। वहीं दीनानाथ की पत्नी ललिता देवी और एक व्यक्ति दरोगा उर्फ अमरजीत यादव ने मिलकर जमीन पर गिरी हुई महिला को लात घूसों से मारने लगे। इससे महिला विद्यावती बुरी तरह घायल हो गई। महिला का कहना है कि वह चार माह से गर्भ से है। उसे पेट पर ...