शाहजहांपुर, फरवरी 23 -- तिलहर। बिरियागंज बाजार में नाली पर पड़ा टूटा पत्थर वाहन चालकों के लिए मुसीबत बना हुआ है। व्यापारियों ने कड़ी नाराजगी जताते हुए पत्थर को ठीक कराए जाने की मांग की। एसबीआई की मुख्य शाखा को जाने वाले मार्ग पर बीते कई दिनों से नाली पर पड़ा एक पत्थर टूटा हुआ है। व्यापारी रितेश कुमार सिंह चिंटू ने बताया कि यहां से निकलने पर कई बार बच्चों से भरा ई रिक्शा भी पलट चुका है। जिसमें बच्चों को मामूली चोटे भी आई थीं। रविवार को भी एक किसान खाद लेकर ट्रैक्टर ट्राली से जा रहा था तो पत्थर में फंसकर ट्राली पलटते पलटते बच्ची इस दौरान ट्राली से खाद सड़क पर गिर गई और लंबा जाम लग गया। व्यापारियों ने बताया कि पत्थर को ठीक करने के लिए कई बार अधिकारियों से कहा गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...