गंगापार, सितम्बर 27 -- घूरपुर से प्रतापपुर तक (28 किमी) प्रधानमंत्री सड़क किनारे स्थित चिल्ला गौहानी में नाली नहीं बनेगी। इससे गांव की गलियों में पानी भरा हुआ है। सड़क का भविष्य भी असुरक्षित है। टूटी फूटी सड़क की मरम्मत का काम चल रहा है। अधिकांश गांव सड़क के दोनों तरफ होने की वजह से घर के नाबदान की जल निकासी की नाली निर्माण सड़क प्लान में था। ठेकेदार का कहना हैं चिल्ला गांव में नाली बनने की जगह नही है,न ही जल निकासी की जगह मिल रही है इसी वजह से नाली नही बन सकती हैं। घरों के सामने हमेशा बना रहेगा गन्दा जल भराव।जल भराव से सीसी सड़क जल्द ही खराब होने की आशंका है। इस पर माल वाहन छमता से ज्यादा लेकर गुजरते है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि घूरपुर से प्रतापपुर तक आरसीसी सड़क के किनारे बसे गांवों में नाली बनना अति आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...