सिद्धार्थ, सितम्बर 8 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। बढ़नीचाफा नगर पंचायत के भड़भड़वापुर में जल निकासी की समस्या झेल रहे लोगों को अब राहत मिल जाएगी। जल निकासी की समस्या दूर करने के लिए चेयरमैन धर्मराज वर्मा ने रविवार को मौके पर पहुंच कर नाली निर्माण कार्य शुरू कराया। उन्होंने बताया कि भड़भड़वापुर में जलनिकासी की समस्या जटिल थी। इसके स्थाई समाधान की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है। नाली निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। अब सड़क पर जलभराव के साथ लोगों के घरों के आसपास जमा होने वाला पानी नाली के जरिए बह जाएगी।‌ उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए जिम्मेदारों को निर्देशित किया गया है। किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान मंटू पाण्डेय, प्रमोद गौतम, शैलेंद्र गुप्त आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...