औरंगाबाद, जून 4 -- दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या 25 बिगन बिगहा में नाली निर्माण के दौरान हुए विवाद और गोलीबारी की घटना में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ दाउदनगर थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में एक वार्ड पार्षद, एक पूर्व वार्ड पार्षद समेत कुल 13 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। दोनों पक्षों ने गोलीबारी का आरोप लगाया है। घटना मंगलवार की सुबह करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है। सुजीत कुमार नामक युवक को गोली लगने के बाद पटना रेफर किया गया है। पहली प्राथमिकी सुजीत के पिता ने दर्ज कराई है। घायल युवक सुजीत कुमार के पिता अभिमन्यु सिंह ने एक निजी अस्पताल में पुलिस को दिए बयान में बताया कि पूर्व में पारित नाली निर्माण कार्य को वह अपनी निजी जमीन पर करवा रहे थे। उसी जमीन के पटीदार पहुंचे और विरोध करने लगे। बहस के दौरान भृगुन...