देवरिया, सितम्बर 1 -- भटनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के मिश्रौली दीक्षित में कराए गए नाली निर्माण में धांधली की शिकायत के बाद निर्माण सामग्रियों की सैम्पल रिपोर्ट की जानकारी देने में विभाग आनाकानी कर रहा है। जिलापंचायत की ओर से कराए गए नाली निर्माण में धांधली का अरोप लगाते हुए आरटीआई कार्यकर्ता ने इसमें उपयोग किए गए निर्माण सामग्रियों की सैम्पलिंग कराने की मांग रखी थी। नमूना लिए जाने के 20 माह बाद भी इसके रिपोर्ट की जानकारी विभाग नहीं दे पा रहा है। जनसूचना में दी गयी जानकारी के अनुसार लोकनिर्माण विभाग ने जिलापंचायत विभाग को यह रिपोर्ट उपलब्ध नहीं करायी है। 2023 में करीब 25 लाख की लागत से नाली निर्माण शुरु कराया गया। निर्माण के दौरान गांव के ही सुमन्त कुमार दीक्षित ने संबंधित विभाग से जनसूचना के तहत निर्माण को लेकर कुछ सूचनाएं मां...