श्रावस्ती, मार्च 7 -- लक्ष्मनपुर, संवाददाता। सिरसिया विकास क्षेत्र के गढ़ी गांव में जलनिकासी की व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में इस समय ग्राम पंचायत स्तर से नाली का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें मानक को ताक पर रख कर निर्माण कार्य हो रहा है। ग्रामीण निब्बर, मोहम्म उमर, छोटकऊ, सरदार आदि लोगों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर मौके की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। लोगों का आरोप है कि नाली के निर्माण में पीले ईंट के साथ ही घटिया किस्म की सामग्री प्रयोग की जा रही है। इससे नाली कुछ ही दिनों में टूट कर बिखर जाएगी और लोगों को समस्या का सामना करना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...