मिर्जापुर, फरवरी 18 -- राजगढ़। राजगढ़ विकास खंड क्षेत्र के काशोपुर गांव में मनरेगा के तहत कराए जा रहे नाली निर्माण में घटिया मेटेरियल का प्रयोग किया जा रहा है। जिसका वीडियो ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पचोखरा ग्राम पंचायत के काशोपुर गांव में मनरेगा योजना के तहत पक्की नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। नाली निर्माण में घोर अनियमितता तथा घटिया मेटेरियल का प्रयोग किया जा रहा है। जिससे नाली कमजोर होने तथा समय से पहले खराब हो सकती है। ग्रामीणों ने संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में काम करने वाले मजदूर नाली निर्माण में भस्सी का प्रयोग तथा मानक के अनुसार सीमेंट का उपयोग न करने की बात कह रहे हैं। हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...