भभुआ, जनवरी 11 -- पेज चार की खबर नाली निर्माण में अनियमितता के बाद भुगतान में किया जाएगा कटौती रामपुर, एक संवाददाता। स्थानीय सबार पंचायत क्षेत्र के बहेरी में नाली निर्माण का जेई के जांच में अनियमितता पाया गया । जिसके आलोक में स्थल पर जो काम हुआ रहेगा उसका पैसा देर से भुगतान तो किया जाएगा। इसके अलावा पैसा भुगतान में कटौती भी किया जाएगा। इस बात कि जानकारी देते हुए बीडीओ श्री पाठक ने बताया कि वीते 6 जनवरी को उक्त कार्य का निरिक्षण किया था। इस दौरान कार्य में अनियमितता मिला था। इस पर योजना स्थल जांच करने के लिए कनीय अभियंता को निर्देश दिया था। जिनके द्वारा जांच रिपोर्ट दिया गया है। इनके जांच में अनियमितता पाया गया है। जिसके आलोक में जो पैसा भुगतान किया जाएगा, उसमें पैसे की कटौती कर दिया जाएगा। क्योंकि उक्त कार्य के लिए जो प्राक्कलन बना हुआ है...