झांसी, जनवरी 30 -- झांसी। नाली निर्माण पर परिवार के बाप-बेटे ने मकान मालिक व मिस्त्री पर लाठी-डण्डों से हमला कर दिया। मारपीट देख मोहल्लेवासियों के बीच-बचाव करने पर दोनों जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। नवाबाद थाना क्षेत्र के तालपुरा निवासी प्रमोद सिंह यादव पुत्र कालीचरन यादव ने शिकायत की है कि 25 जनरी को दोपहर एक बजे मकान पर नाली का निर्माण चल रहा था, तभी परिवार के श्यामलाल यादव पुत्र डालचन्द्र व राजकुमार यादव पुत्र श्यामलाल ने बिना बजह उसे व मिस्त्री हरीशंकर वर्मा के साथ नाली निर्माण पर आपत्ति जताते हुए गाली-गलौंज करने लगा। मना करने पर उसे व मिस्त्री पर लाठी-डण्डों से हमला कर दिया। इससे दोनों ष्घायल हो गए। मारपीट देख मोहल्ले के लोग बीच-बचाव करने आए तो बाप-बेटा जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...