सिद्धार्थ, फरवरी 8 -- बढ़नीचाफा‌। बढ़नीचाफा नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार संत रविदास नगर में नाली का निर्माण न होने से नगरवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड निवासी किस्मत अली ने बताया कि बढ़नीचाफा नगर पंचायत सृजन होने के बाद लोगों में विकास की उम्मीद जगी थी, लेकिन अपेक्षा का शिकार होने के चलते बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। वार्ड में नाली का निर्माण न होने से मजबूरन अपने घर के सामने गड्ढा खोदकर गंदे पानी को वही एकत्रित करना पड़ रहा है, जिसकी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में ईओ आशुतोष सिंह ने बताया कि समस्या समाधान का शीघ्र प्रयास किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...