चंदौली, जून 7 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। इलिया कस्बा में वर्षों से नाली निर्माण न होने से परेशान ग्रामीणों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा। कस्बावासी दूषित पानी घरों में घुसने से परेशान होकर प्रदर्शन करते हुए गली के बीच बैठकर धरना शुरू किया। सूचना मिलने पर पहुंचे एडीओ पंचायत अरविंद कुमार सिंह ने जल्द से जल्द नाली निर्माण कराये जाने का आश्वासन लेकर धरना समाप्त कराया। इलिया कस्बा शहाबगंज विकासखंड का सबसे बड़ा ग्राम पंचायत है। कस्बा के कई गलियों में वर्षों से पक्की नाली का निर्माण नहीं हुआ है। जिसके कारण जलनिकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं होने से हल्की बारिश में भी हालात बिगड़ जाते हैं। और जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिससे सड़कों और गलियों का गंदा पानी घरों में घुस जाता है। जिससे ग्रामीणों को नारकीय जीवन जीने को विवश होना पड़ता है।...