भभुआ, जुलाई 2 -- ग्रामीणों की ओर से गुहार लगाने के बाद भी जनप्रतिनिधियों ने दिया ध्यान महिलाओं, बच्चों, वृद्ध व दिव्यांगजनों को आने-जाने में हो रही है परेशानी (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की अमांव पंचायत के बरली गांव की मुख्य गली में सालोंभर जलजमाव की समस्या बनी रहती है। लेकिन, बारिश होने पर ग्रामीणों की परेशानी और बढ़ जाती है। इस गली में जलनिकासी के लिए किसी योजना से नाली का निर्माण नहीं कराया गया है। हालांकि इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों द्वारा कई बार पंचायत जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई। फिर भी किसी का ध्यान आकृष्ट इस समस्या की ओर नहीं जा सका। बरली निवासी पूर्व सरपंच रामाश्रय पासवान, रामसूरत सिंह, जगनरायण पासवान ने बताया कि ग्रामीणों के लिए जलजमाव की समस्या नासूर बन गई है। सबसे अधिक परेशानी महिलाओं, बच्चों, वृद्ध व ...