कुशीनगर, अगस्त 21 -- जटहा बाजार। विशुनपुरा ब्लॉक के त्रिलोकपुर बुजुर्ग गांव में नाली जगह-जगह टूटने से मिट्टी व कूड़ा से पट गई है। इस वजह से नालियों का गन्दा पानी सड़क से लेकर बगल के लोगों के दरवाज़े तक बह रहा है। इसको लेकर ग्रामीणो ने बुधवार कों सुबह विरोध प्रदर्शन कर तत्काल नाली निर्माण कराने की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि के टूटने से गन्दा पानी सड़क से लेकर लोगों के दरवाजे तक बह रहा है, जिसके दुरगंध से लोगों को दरवाजे पर बैठना मुसकिल हो गया है। वहीं जलजमाव होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे संक्रमिक रोगों का भय बना रहता है। इसको लेकर जनप्रतिनिधियों से लेकर ब्लॉक के अधिकारीयों से कई बार किया गया है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने चेतावनी दिया की जल्द नाली निर्माण नहीं कराया गया तों आंदोनल का रास्ता अपनाया जायेगा। इस दौर...