गोरखपुर, जून 14 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। पाली क्षेत्र के राजस्व ग्राम माधोपुर-कररिया की ग्राम प्रधान रीना यादव ने बीडीओ बृजेश यादव को पत्र देकर हरिजन बस्ती से माधोपुर तक नाली निर्माण कराने की मांग की है। दिए पत्रक में बताया कि लगभग 150 घरों का पानी इस नाली में जाता है। नाली जर्जर हो चुकी है, जिससे जलजमाव और गंदगी की समस्या बनी हुई है। इस कारण ग्रामीणों के आवागमन में परेशानी हो रही है। साथ ही बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। नाली का पानी किसानों के खेत में जा रहा है, जिससे वह आपत्ति जताई रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...