संतकबीरनगर, मई 12 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के पौली गांव में अवैध रूप से हो रहे नाली निर्माण को रोकना युवक के लिए महंगा पड़ गया। युवक द्वारा रविवार को दी गई तहरीर के आधार पर धनघटा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। धनघटा थाना क्षेत्र के पौली गांव निवासी अबुसाद पुत्र मो.अय्यूब ने धनघटा पुलिस को लिखित तहरीर दी है। बताया कि 10 मई की रात 10 बजे गांव के ही कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से नाली का निर्माण किया जा रहा था। जिसे मना करने गया तो लोग फौजदारी पर अमादा हो गए। प्रार्थी अपने घर चला आया। नाली निर्माण विवाद को लेकर हमारे ही गांव के शहाब पुत्र बसर, बसर पुत्र तबकुल हुसैन, राशिद पुत्र तसद्दीक हुसैन व शोएब पुत्र शौकत हमारे दरवाजे पर चढ़ कर भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए लाठी-डंडा, घूसे से मुझको मारे-पीटे हैं। जिसस...