श्रावस्ती, अक्टूबर 13 -- मारपीट -सोमवार सुबह ग्राम पंचायत की ओर से पक्की नाली बनवाने के लिए की जा रही थी खुदाई -तीन पर हत्या का मामला दर्ज हत्या आरोपी पुलिस की हिरासत में लिए गए इकौना,श्रावस्ती,संवाददाता। सरकारी जमीन पर नाली निर्माण को लेकर सोमवार सुबह दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें पिता की मौत हो गई और पुत्र गंभीररूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हत्या आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। थाना इकौना के ग्राम महरौली में गांव सभा की जमीन पर पक्की नाली बनवाने के लिए ग्राम पंचायत की ओर से नाली खुदाई कराई जा रही थी। इस नाली से लाल बहादुर सिंह 38 वर्ष पुत्र मुऩीजर सिंह और तुलसीराम का पानी निकलना था। लाल बहादुर सिंह का पुत्र शिवाकांत सिंह नाली की खुदाई कर रहा था। इसी बीच तुलसीराम वर्मा के बीच कहासुनी हो गई और...