हजारीबाग, जून 1 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। पेयजल की आपूर्ति इमरजेंसी सेवा में माना जाता है । क्योंकि पेयजल के बिना जीवन संभव नहीं है । ऐसे में पेयजल आपूर्ति के लिए बिछाए गये पाइपलाइन को नाली निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त कर दिया गया है । बावजूद पंचायत के जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर नहीं है । जिसके कारण कंचनपुर पंचायत के हेदलाग और गोविंदपुर गांव के लोग पिछले कई दिनों से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं । ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए जल स्वच्छता विभाग ने छड़वा डैम से पेयजल आपूर्ति के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर लोगों को पेयजल आपूर्ति कर रही है । लेकिन पंचायत के कुछ लोगों ने इस महत्वपूर्ण योजना को अपने लाभ के कारण क्षतिग्रस्त कर सरकार के महत्वाकांक्षी योजना पर सवाल खड़ा कर दिया । बताया जाता है कि पंचायत मद से हेदलाग गांव में ...