औरंगाबाद, फरवरी 23 -- अंबा बाजार के नवीनगर रोड में सड़क के दक्षिण नाली निर्माण का कार्य शुरू हुआ है। यह नाली बस स्टैंड से लेकर चौक तक बननी है। बस स्टैंड के समीप दो दिनों पूर्व नाली के लिए गड्ढे की खुदाई की गई है लेकिन उसके बाद काम में कोई प्रगति नहीं दिख रही है। गड्ढे की मिट्टी सड़क किनारे पसरी है जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है और जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। लोगों को ज्यादा दिन तक परेशानी नहीं झेलनी पड़े, इसके लिए नाली निर्माण कार्य में तेजी लाने की जरूरत है। जिनके आवास या दुकान के सामने अभी गड्ढा खोदा गया है, उन्होंने मकान और दुकान में प्रवेश के लिए चचरी की पुलिया बनाई है। इसी पुलिया के सहारे उनका काम चल रहा है। घरों के छोटे-छोटे बच्चे खेलने के क्रम में नाले के गड्ढे में गिर भी सकते हैं जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई ह...