साहिबगंज, सितम्बर 1 -- उधवा। सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के कटहलबाड़ी- श्रीधर सड़क को ग्रामीणों ने किया जाम। जानकारी के अनुसार संवेदक के द्वारा नाली निर्माण कार्य को लेकर मोमिन टोला के पास सड़क किनारे खुदाई के दौरान जल नल योजना के द्वारा बिछाई गई पाइप लाइन को काट देने से महीनों से जलापूर्ति गांव में ठप है। साथ ही सड़क किनारे खोदे गए गड्ढे में आये दिन सड़क दुघर्टना हो रही है। मामले को लेकर ग्रामीणों ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत किया है लेकिन समाधान नहीं हो पाया है। जिसके कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त सड़क को सोमवार सुबह जाम कर दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी जीपीएस संतोष कुमार सुमन,प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक हारून रशीद,राधानगर थाना अमर कुमार मिंज मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...