महाराजगंज, सितम्बर 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरा कल्याण में नाली निर्माण की समस्याओं को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं। गांव की गलियों में गन्दा पानी भरने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। ग्रामीण महिलाएं बसंती देवी, इंद्रावती देवी और शकुंतला देवी ने बताया कि घरों के सामने गंदा पानी जमा हो रहा है। इससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ग्राम पंचायत अधिकारी सर्वोत्तम विश्वकर्मा ने बताया कि एक सप्ताह में नाली निर्माण कार्य शुरू करा दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...