लखीसराय, जुलाई 15 -- चानन, निज संवाददाता। गोहरी पंचायत के कमियांपुर गांव की स्थिति आजादी के 78 वर्ष बाद भी नहीं बदल सकी है। गांव में जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ नहीं रहने से स्थानीय लोगों को हमेाा परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां सड़क पर गंदगी का अंबार है। लोगों की शिकायतों के बावजूद नालियों का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। जिस कारण करीब पांच सौ की आबादी को घुटन भरी जिंदगी जीना पड़ रहा है। ग्रामीण मीरा देवी, मीना देवी, जागो यादव, विकास कुमार, राकेश कुमार, रीना देवी, मालती देवी, मीरा देवी आदि ने कहा कि नाला नहीं रहने से घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर बहता है। मजबूरी में लोग गंदे पानी से होकर आते-जाते है। गांव के लोगों का कहना है कि शिकायत करें तो किस से करें, कोई हमारी समस्या पर ध्यान देने वाला नहीं है। जल निकासी की व्यवस्था नहीं ...