हजारीबाग, नवम्बर 10 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। बरकट्ठा बाजार स्थित पीडब्ल्यूडी रोड में नाली नहीं होने से घरों का गंदा पानी सड़क पर बहता है। इससे सड़क में जहां एक ओर जलजमाव से सड़क खराब हो चुकी है, वहीं दूसरी ओर गंदे पानी के बहाव से लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है। घरों से निकलने वाला गंदा पानी का काली मंदिर के सामने सड़क पर जमा हो जा रहा है। ज्ञात हो सड़क निर्माण के समय जल निकासी को लेकर पीडब्ल्यूडी द्वारा बरकट्ठा चौक से लेकर दोनों ओर मजबूत आरसीसी नाली का निर्माण किया गया। काली मंदिर बाजारटांड़ तक बना। लेकिन उसकी निकासी नहीं होने के कारण गृहस्वामियों ने नाली को बंद कर दिया। इससे बरसात का पानी व घरों के गंदे पानी का बहाव बीच सड़क पर हो रहा है। इससे सारा गंदा पानी काली मंदिर के पास जमा हो जा रहा है। सड़क पर गंदा पानी का बहाव काली मंदिर के मुह...