देवघर, अक्टूबर 24 -- देवघर। देवघर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 28 अंतर्गत बजरंग कॉलोनी मोहल्ले में नाली नहीं रहने की वजह से लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर बहते रहता है। इससे मोहल्ले के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मोहल्ले के सड़क के दोनों और नाली का निर्माण नहीं कराया गया है। यह लोगों के लिए एक गंभीर समस्या बनी हुई है। सड़क पर गंदा पानी बहने की वजह से लोगों को न सिर्फ आवागमन में परेशानी होती है। बल्कि इससे मोहल्ले में गंदगी और दुर्गंध का माहौल भी बना रहता है। कुछ जगहों पर नाली का निर्माण भी हुआ है, तो उसकी नियमित रूप से सफाई नहीं होती है। सड़क के बीच बनाई गई नाली का स्लैब गायब है। जिसके कारण नाली का पानी ओवरफ्लो होकर बीच सड़क पर बह रहा है। इसके साथ ही मोहल्ले में कई जगहों पर बिजली के तार काफी जर्जर हो ...