फरीदाबाद, फरवरी 23 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर 23 स्थित संजय कॉलोनी में शनिवार शाम ट्रैक्टर से नाली का स्लैब टूटने को लेकर हुई कहासुनी में पड़ोसी ने एक महिला और उसके परिजनों के साथ जमकर मारपीट की। आरोप है कि पड़ोसियों ने महिला का कपड़ा तक फाड़ दिए। मुजेसर थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार गांव सरूरपुर निवासी एक महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि वह संजय कॉलोनी में एक मकान बनवा रही है। इस बाबत छत पर गाडर डालने के लिए ट्रैक्टर से पत्थर मंगवाए थे। ट्रैक्टर के आने से कॉलोनी में पड़ोसी के घर के बाहर से निकल रही नाली पर पड़ा स्लैब थोड़ा टूट गया। आरोप है कि इसी मामले को लेकर पड़ोसी कहासुनी शुरू कर दी और शाम के समय घर पर हमला कर मारपीट करने लगे। पड़ोसियों ने उनक...