मिर्जापुर, फरवरी 1 -- चील्ह, हिन्दुस्तान संवाद l विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत दलापट्टी में नाली जाम हो जाने से घरों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l ग्रामीणों ने ब्लाक कार्यालय में पत्रक सौंप नाली की सफाई कराए जाने की मांग की है। ग्राम पंचायत दलापट्टी स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ओडीएफ एवं निर्मल ग्राम पंचायत पूर्व में घोषित किया जा चुका है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस गांव के प्रधान को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था। इसके बावजूद ग्राम पंचायत में साफ-सफाई व्यवस्था पंगु हो गई है। नाली जाम हो जाने से घरों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। गांव के चौराहे, दादा मंदिर व डीह बाबा के पास ग्रामीणों को गन्दे पानी से हो कर अपने घरों तक जाना पड़ रहा है। गंदा पानी सड़क पर जम...