मऊ, जून 14 -- मऊ। नगर पालिका अंतर्गत ख्वाजाजहांपुर मोहल्ले में पृथ्वीराज चौहान जाने वाले मार्ग पर नाली चोक होने से इंटरलाकिंग मार्ग पर नाबदान का गंदा पानी जमा हो रहा है। इस बाबत शिकायत के बाद भी समाधान नहीं होने से मोहल्ले के लोगों को आवागम में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्लेवासियों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समाधान की मांग किया है। मोहल्ला निवासी जगरनाथ चौहान, दीपक, संजय, अरविंद आदि ने बताया कि नालियों की नियमित सफाई नहीं की जा रही है। इससे जगह-जगह नालियां चोक हो गई हैं। इसके चलते जगह-जगह रास्ते में नाबदान का पानी जमा हो गया है। इसमें मच्छरों का लार्वा पनपने से मच्छरों की संख्या में वृद्धि हो गई है। नालियां चौक होने से उठ रही बदबू के कारण लोगों के परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे यहां आने-जाने वाले दोप...