मऊ, जुलाई 12 -- मऊ। मधुबन नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ भोला रोड से आस्था गली जाने वाले मार्ग पर इस समय मोहल्ले के लोग जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं। नाली का गंदा पानी रास्ते पर जमा होने से आवागमन में लोगों को दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं, जबकि समस्या समाधान के लिए वार्ड के लोगों ने कई बार नगर पंचायत में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन ढाक के तीन पात साबित हुए। समस्या जस की तस बनी हुई है, जिससे क्षुब्ध वार्ड के लोगों ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए, जलजमाव का स्थाई समाधान कराने की मांग की है। नगर पंचायत मधुबन के भोला रोड से आस्था गली को जाने वाले मार्ग पर घरों से निकला हुआ नाबदान का पानी नालियों के सफाई के अभाव में जगह-जगह जाम पड़ा है। हाल ये है कि नाली का गंदा पानी मार्ग के ऊपर ओवरफ्लो होकर बह रहा है। इस बीच यदि बारिश हो जाती है तो य...