सीवान, दिसम्बर 2 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज प्रखंड के कई पंचायतों में सड़कें बदहाली का शिकार हैं। कहीं नाले का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है तो कहीं पंद्रह साल से भी अधिक पुराने मार्ग की मरम्मत नहीं हुई है। कागजों पर विकास योजनाओं के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इससे उलट दिखाई देती है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत करने के बाद भी न तो जनप्रतिनिधि सक्रिय होते हैं और न ही विभागीय स्तर पर कोई कदम उठाया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...