सीवान, नवम्बर 27 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज प्रखंड के कई पंचायतों में सड़कों पर नाले का पानी प्रवाहित हो रहा है तो कहीं पिछले पंद्रह सालों से सड़क का जीर्णोद्धार ही नहीं हुआ है। किंतु कागजों पर हर तरफ प्रखंड में विकास दिख रहा है। इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों समेत संबंधित अधिकारियों से भी की जाती है मगर समस्याओं का निपटारा नहीं होता है। हुसैनगंज प्रखंड के खानपुर खैरांटी पंचायती के वार्ड नंबर 6 में मार्ग के बीचोबीच बनाए गए नाले से पानी रिसकर बाहर आ रहा है जिस कारण पूरा मार्ग गंदे पानी से पटा रहता है। इसी मार्ग से होकर विभिन्न स्कूलों के बच्चे बचते बचाते स्कूल जाते हैं मगर जनप्रतिनिधियों से शिकायत के बाद भी नाले की साफ सफाई अथवा जलनिकास की समस्या का समाधान नहीं हुआ। हुसैनगंज दक्खिन मोहल्ला का मुख्य मार्ग सालों से जर्जर दक्खिन मोहल्ला...