नवादा, अगस्त 12 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा शहर के वार्ड 42 में बहुतेरे संकट हैं। पेयजल की समस्या बड़े पैमाने पर परेशानीदायक है। इस वार्ड के प्रमुख मोहल्लों में पाण्डेय बीघा, चिता बीघा, नन्हू बीघा, नंदलाल बीघा और राजादेवर शामिल हैं। हाल यह है कि अभी तक शहरी क्षेत्र के 60 फीसदी क्षेत्रों में ही नल का जल पहुंचा है लेकिन पाइपलाइन के नाकाम हो जाने से यह निरर्थक ही साबित हो रहा है। कुल मिला कर इसके होने या न होने वाली स्थिति बन कर रह गयी है। ज्यादातर पाइपलाइन टूट-फूट का शिकार हो कर रह गया है। अक्सर मोटर भी खराब पड़ा रहता है। इस कारण परेशानी चरम पर है। वंचित क्षेत्र में शामिल शहरी क्षेत्र का हिस्सा रहे लोगों की मुश्किल तो यह है कि वार्ड में चापाकल की स्थिति भी अच्छी नहीं है, जबकि उपलब्धता तो कम है ही। बहरहाल, विधायक फंड से दस और नगर ...