औरंगाबाद, अगस्त 14 -- सदर प्रखंड के कुरमहा पंचायत के तेंदुआ गांव में विकास की उपेक्षा से त्रस्त ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। गांव में नाली, गली और सड़क का निर्माण न होने से उत्पन्न समस्याओं के कारण ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव में भाग न लेने का फैसला लिया है। डीएम के नाम लिखे गए एक आवेदन में उन्होंने कहा है कि नाली और सड़क की खराब स्थिति के कारण उनका जीवन नारकीय हो गया है। जलजमाव एक बड़ी समस्या बन चुकी है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। बैठक में पप्पू सिंह, विकास कुमार, सूर्यदेव यादव, मुन्ना कुमार, सीताराम यादव, प्रेम प्रकाश कुमार, वीरेंद्र यादव, सुधीर यादव, रामप्रवेश यादव, हीरालाल चौधरी और महेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्...