आजमगढ़, फरवरी 6 -- रानी की सराय। क्षेत्र के पंदहा गांव में नाली क्षतिग्रस्त होने से लोगों के घरों का गंदा पानी बाहर नही निकल रहा है। घरों में गंदा पानी एकत्रित होने से लोगों को बाल्टी से बाहर निकाल कर फेकना पड़ता है। इस लेकर लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। संबंधित अधिकारी, कर्मचारी इसे लेकर अंजान बने हुए हैं। गांव के बृज बहादुर पाठक ने डीएम को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव के पानी निकासी के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर नाली का निर्माण कराया गया है। नाली जगह जगह टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे लोगों के घरों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इसके के साथ ही लोगों के घरों में पानी रूक रहा है। जिससे काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों को गई, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...