कन्नौज, नवम्बर 17 -- फोटो 3-जलभराव से क्षतिग्रस्त हुई दीवार दिखाते मंदिर सेवक लल्लन। -मंदिर सेवक ने कार्रवाई की लगाई गुहार छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के कसावा गांव में श्रीबाल हनुमान मंदिर है। मंदिर के पास कुछ लोगों द्वारा नाली को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जिससे वहां जलभराव रहने लगा। जलभराव के चलते मंदिर की दीवार चटक गई। मंदिर सेवक ने उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत कर समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई। कसावा गांव में वर्षों पुराना सिद्धपीठ श्रीबाल हनुमान मंदिर आस-पड़ोस कई जनपदों में काफी प्रसिद्ध है। यहां दूर दूर से भक्त पूजा-अर्चना और दर्शन को आते हैं। प्रति वर्ष दो बार मंदिर पर यज्ञ और विशाल धार्मिक अनुष्ठान के कार्यक्रम होते हैं। मंदिर सेवक जयप्रकाश द्विवेदी लल्लन ने बताया कि उनके पिता पं.स्वामीदयाल द्विवेदी द्वारा स्थापित इस मंद...