फिरोजाबाद, सितम्बर 29 -- जनपद के थाना नगला खंगर क्षेत्र के नगला तुला में नाली के पानी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की घटना में 3 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। महेंद्र पुत्र रामस्वरूप निवासी नगला तुला थाना नगला खंगर का अपने पड़ोसी से नाली के पानी की निकासी को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों में गाली गलौज शुरू हो गई। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों में लाठी डंडे चले। घटना के महेंद्र व उसकी कौशल्या, भुवनेश पुत्र रणवीर घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों का मेडिकल कराया है। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद्र ने बताया कि नाली के विवाद में झगड़ा हुआ है। दोनों पक्ष से 3 लोग घायल हुए है। मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...