हापुड़, मई 15 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव आलमपुर में नाली के विवाद में पड़ोसियों ने महिला व उसकी पुत्री को पीटकर घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीन नाजमद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव आलमपुर निवासी सावित्रि ने बताया कि मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करती है। पड़ोस में रहने वाले कृष्णपाल ने नाली को ऊंची करके बना लिया था। जिससे घर के बाहर जा रही नाली का पानी रूक गया था। जिसको बुधवार की सुबह पुत्री निधि के साथ नाली को साफ कर रही थी। इसी दौरान कृष्णपाल का पुत्र लखन, दीपक और अर्जुन आकर गाली गलौच करने लगे थे। विरोध करने पर तीनों ने मिलकर लात घूसो से मारपीट करना शुरू कर दिया था। पुत्री निधि के बीच बचाव कराने के दौरान दीपक ने ईंट उठा कर हमला कर दिया। जिससे पुत्री घायल हो गई थी। पड़ोस के लोगों को आता ...