प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 16 -- नाली में कचरा डालने के विवाद को लेकर दो पक्ष में जमकर लाठियां चलीं। जिससे दोनों पक्ष के चार लोग गंभीर घायल हो गए। पुलिस पहुंची तो सभी घायलों को सीएचसी लाकर इलाज कराया। दोनों पक्ष ने एक-दूसरे से समझौता कर लिया, उसके बाद भी पुलिस ने सात लोगों का शांतिभंग में चालान किया है। कुंडा कोतवाली के गंगापुर ताजपुर गांव निवासी महताब की मां शुक्रवार को दरवाजे पर झाड़ू लगाकर कचरा नाली में डाल रही थी। मो. सलीम ने नाली में कचरा डालने से मना किया तो उसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्ष में विवाद इतना बढ़ा की मारपीट होने लगी। जिससे एक पक्ष के मो. याशीन का 35 वर्षीय बेटा मो. सलीम, 44 वर्षीय बेटा मो. शमीम तथा दूसरे पक्ष से अजीज अहमद का 30 वर्षीय बेटा आफताब, 29 वर्षीय बेटा महताब गंभीर घायल हो गए। यूपी 112 को फोन गया तो पुलिस पहु...