फिरोजाबाद, अप्रैल 28 -- थाना रामगढ़ क्षेत्र में नाली के विवाद में दबंगों ने सास बहू को मारपीटकर घायल कर दिया। मामले ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। नेपई निवासी फूला देवी व उसकी पुत्र वधू सीमा देवी से नाली को लेकर पड़ोस के लोगों से विवाद हो गया। दबंगों ने गाली गलौज के बाद सास बहू के साथ मारपीट कर दी। दोनों को दबंगों ने लाठी-डंडों से मारकर लहूलुहान कर दिया। उन्होंने चीखपुकार की तो गांव के लोग एकत्रित हो गए। उन लोगों ने दबंगों से सास बहू को बचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...